Welcome to Pariksha Teyari

+91 8477946080   parikshateyari@gmail.com

Banner 1

“Success is the sum of small efforts, repeated day in and day out.”

Latest Questions :-

1). स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं ?

Answer :- इस्पात के

स्थायी चुंबक इस्पात से बनाया जाता है।

Show Explanation Share
2). आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?

Answer :- प्रकीर्णन के कारण

सूर्य का प्रकाश जब वायुमंडल में प्रवेश करता है तो वायुमंडल में उपस्थित धूल कण के कारण इसका अवशोषण होकर यह बिखर जाता है। यह बिखरा हुआ प्रकाश, नीला व बैगनी रंग का होता है। नीले रंग का प्रकीर्णन, बैगनी रंग के प्रकीर्णन की तुलना में 10 गुना अधिक होता है। इसलिए आकाश का रंग हमें नीला दिखाई देता है।

Show Explanation Share
3). वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?

Answer :- धूलकण

धूल के कणों के कारण वातावरण में प्रकाश का विसरण होता है।

Show Explanation Share
5). एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?

Answer :- त्वरण के साथ नीचे

लिफ्ट में मनुष्य का प्रत्यक्ष वजन वास्तविक वजन से कम तब प्रतीत होता है, जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो।

Show Explanation Share
6). भारत में महात्मा गाँधी का पहला सफल सत्याग्रह था ।

Answer :- चंपारण

गांधीजी के नेतृत्व में बिहार के चम्पारण जिले में सन् 1917 में चंपारण सत्याग्रह हुआ।

Show Explanation Share
7). जलियाँवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए, लंदन में जनरल ओ डायर को किसने मारा था?

Answer :- सरदार ऊधम सिंह

सरदार उधमसिंह 13अप्रैल 1919 को घटित जालियांवाला बाग नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शी थे. अकारण हुए इस नरसंहार ने उधम सिंह के युवा मन को झकझोर कर रख दिया. उन्होंने इस नरसंहार के दोषी जनरल डायर को सबक सिखाने को ठान ली.

Show Explanation Share
8). भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव को किसकी हत्या के आरोप में फांसी की सजा दी गई?

Answer :- जे.पी. सॉन्डर्स

भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने 1928 में लाहौर में एक ब्रिटिश जूनियर पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Show Explanation Share
9). लाला लाजपत राय का निवास स्थल है

Answer :- पंजाब

लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब के मोगा जिले में 28 जनवरी 1865 को एक अग्रवाल परिवार में हुआ था।

Show Explanation Share
10). किस क्रांतिकारी ने खुद से मौत को गले लगाया था?

Answer :- चन्द्रशेखर आजाद

चन्द्रशेखर आजाद स्वयं मौत को गले लगाने वाले क्रांतिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद 27 फरवरी 1931 ई. को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में मौजूद थे जहाँ अंग्रेजों से मुठभेड़ होने पर अंतिम गोली स्वयं को मार ली थी।

Show Explanation Share
11). स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को किस वर्ष में फांसी दी गई थी?

Answer :- सन्‌ 1931

भगत सिंह 1928 में लाहौर में एक ब्रिटिश जूनियर पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सेंट्रल एसेंबली में बम फेंक दिया। बम फेंकने के बाद वे भागे नहीं, जिसके नतीजतन उन्हें फांसी की सजा हुई थी। भगत सिंह को 23 मार्च 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल के भीतर ही फांसी दे दी गई थी।

Show Explanation Share
12). काकोरी ट्रेन डकैती 1925 में ……….. द्वारा आयोजित की गई थी ।

Answer :- हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन

काकोरी रेल षड्यंत्र एक राजनीतिक डकैती थी और यह घटना 9 अगस्त 1925 को एक छोटे शहर करोरी में हुई थी जो लखनऊ से केवल 16 किमी दूर था।

Show Explanation Share

© 2025 Pariksha Teyari. Designed & Developed by DigiWebCreW