Welcome to Pariksha Teyari

+91 8477946080   parikshateyari@gmail.com

History Question :-

Q). जलियाँवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए, लंदन में जनरल ओ डायर को किसने मारा था?

236
जलियाँवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए, लंदन में जनरल ओ डायर  को किसने मारा था?
  • A).   राज गुरू
  • B).   सरदार ऊधम सिंह
  • C).   सरदार भगत सिंह
  • D).   सरदार अजित सिंह

Answer :- सरदार ऊधम सिंह

Tags :- History , Book for UP Police Exam

Full Explanation :-

सरदार उधमसिंह 13अप्रैल 1919 को घटित जालियांवाला बाग नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शी थे. अकारण हुए इस नरसंहार ने उधम सिंह के युवा मन को झकझोर कर रख दिया. उन्होंने इस नरसंहार के दोषी जनरल डायर को सबक सिखाने को ठान ली.

जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में उधम सिंह ने माइकल ओ डायर पर गोलियां दाग दीं. दो गोलियां डायर को लगीं जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई.

Some Other Questions :-

Q.भारत में महात्मा गाँधी का पहला सफल सत्याग्रह था ।
  • a.खेड़ा
  • b.बारदोली
  • c.चंपारण
  • d.दांडी मार्च
Q.एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?
  • a.त्वरण के साथ ऊपर
  • b.समान गति के साथ ऊपर
  • c.त्वरण के साथ नीचे
  • d.समान गति से नीचे

Popular Questions :-

Q.किस क्रांतिकारी ने खुद से मौत को गले लगाया था?
  • a.चन्द्रशेखर आजाद
  • b.रास बिहारी बोस
  • c.खुदीराम बोस
  • d.भगत सिंह
Q.जैन धर्म का पहले तीर्थंकर कौन थे ?
  • a.ऋषभदेव
  • b.अरिष्टनेमी
  • c.अजितनाथ
  • d.पार्श्वनाथ

© 2025 Pariksha Teyari. Designed & Developed by DigiWebCreW