Welcome to Pariksha Teyari

+91 8477946080   parikshateyari@gmail.com

Physics Question :-

Q). यदि वायुदाबमापी यंत्र (बैरोमीटर) की रीडिंग अचानक तेजी से गिरने लग जाए, तो इससे यह संकेत मिलता है कि मौसमः

Q). If a barometer is dropped suddenly, it indicates that the weather:

128
यदि वायुदाबमापी यंत्र (बैरोमीटर) की रीडिंग अचानक तेजी से गिरने लग जाए, तो इससे यह संकेत मिलता है कि मौसमः
  • A).   शीतलहर वाला होगा
  • B).   बहुत गर्म होगा
  • C).   अत्यधिक तुफानी होगा
  • D).   शीतलहर वाला होगा कम से कम 48 घंटे तक लगातार वर्षा वाला होगा

Answer :- अत्यधिक तुफानी होगा

Tags :- Physics , Barometer, Book for UP Police Exam

Full Explanation :-

तो इससे यह संकेत मिलता है कि मौसम अत्यधिक तुफानी होगा

बैरोमीटर की सहायता से मौसम का पूर्वानुमान भी लगाया जा सकता है। बैरोमीटर का पाठयांक जब एकाएक नीचे गिरता है, तो आँधी आने की संभावना होती है, और जब पाठयांक धीरे-धीरे " नीचे गिरता है, तो वर्षा होने की संभावना होती है, और जब पाठयांक धीरे-धीरे ऊपर चढ़ता है, तो दिन साफ रहने की संभावना होती है।

Some Other Questions :-

Q.‘क्षुद्र ग्रह’ सूर्य के चारों ओर किन ग्रहों के बीच चक्कर लगाते हैं?
  • a.शनि और यूरेनस
  • b.बृहस्पति और शनि
  • c.पृथ्वी और मंगल
  • d.मंगल और बृहस्पति
Q.धूप कुहरा उन स्थानों पर एक आम प्रदूषक होता है, जहाँः
  • a.उच्च तापमान होता है
  • b.वायु में अत्यधिक अमोनिया होता है
  • c.वायु में अत्यधिक SO₂ होता है
  • d.निम्न तापमान होता है

Popular Questions :-

Q.Antonym of EPILOGUE
  • a.Prelude
  • b.Dialogue
  • c.Epigram
  • d.Post script
Q.भारत की मानक समय रेखा कौन सी है ?
  • a.82.5 डिग्री उत्तरी देशांतर रेखा
  • b.82.5 डिग्री पश्चिमी देशांतर रेखा
  • c.22.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा
  • d.82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा

© 2025 Pariksha Teyari. Designed & Developed by DigiWebCreW