Welcome to Pariksha Teyari

+91 8477946080   parikshateyari@gmail.com

Latest Questions :-

1). सूर्य ग्रहण कब होता है ?
  • किसी भी दिन
  • पूर्णिमा को
  • चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
  • अमावस्या

सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी जब एक सीधी रेखा में आ जाते हैं, तब सूर्य ग्रहण लगता है।

Show Explanation Share
2). इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
  • 5
  • 7
  • 10
  • 12

इंद्रधनुष सात रंग दिखाता हैं

Show Explanation Share
3). द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?
  • अल्प भार
  • वायुमण्डलीय दाब
  • पृष्ठ तनाव
  • श्यानता

द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण पृष्ठ तनाव है

Show Explanation Share
4). लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है, क्योंकि ?
  • तेल बहुत हल्का है
  • कैपिलरी क्रिया के कारण
  • तेल वाष्पशील है
  • सतह तनाव घटने के कारण

कैपिलरी क्रिया के कारण लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है

Show Explanation Share
5). जब दूध को बिलोया जाता है तो उसमें से मक्खन अलग हो जाता है, इसका कारण है ?
  • घर्षण बल
  • ऊष्मा
  • गुरुत्वाकर्षण बल
  • केन्द्रापसारी बल
Show Explanation Share
6). विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?
  • मीटर
  • गैल्वेनोमीटर
  • एमीटर
  • जनित्र

विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को जनित्र कहा जाता है। ओर जनित्र को अँग्रेजी मे generator बोलते है।

Show Explanation Share
7). उष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?
  • एलुमिनियम
  • चांदी
  • सोना
  • तांबा

चांदी (Ag) : परमाणु संख्या 47 है। यह एक नरम, सफेद चमकदार और आघातवर्धनीय धातु है यानी ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक होता है।

Show Explanation Share
8). किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है ?
  • 65 डिग्री
  • 95 डिग्री
  • 98 डिग्री
  • 99 डिग्री

एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस या 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट होता है।

Show Explanation Share
9). एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है ?
  • 450 वाट
  • 600 वाट
  • 734 वाट
  • 746 वाट

1 हॉर्स पावर 746 वाट के बराबर होता है

Show Explanation Share
10). चुम्बकीय सूई किस तरफ संकेत करती है ?
  • उत्तर
  • पूर्व
  • आकाश
  • इनमें से कोई नहीं

चुम्बकीय प्रभाव के कारण चुम्बकीय सुई की नोंक सदैव उत्तर की तरफ होती है

Show Explanation Share
11). स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं ?
  • तांबे के
  • नर्म लोहे के
  • इस्पात के
  • ये सभी

स्थायी चुंबक इस्पात से बनाया जाता है।

Show Explanation Share
12). आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?
  • प्रकीर्णन के कारण
  • परावर्तन के कारण
  • अपवर्तन के कारण
  • विवर्तन के कारण

सूर्य का प्रकाश जब वायुमंडल में प्रवेश करता है तो वायुमंडल में उपस्थित धूल कण के कारण इसका अवशोषण होकर यह बिखर जाता है। यह बिखरा हुआ प्रकाश, नीला व बैगनी रंग का होता है। नीले रंग का प्रकीर्णन, बैगनी रंग के प्रकीर्णन की तुलना में 10 गुना अधिक होता है। इसलिए आकाश का रंग हमें नीला दिखाई देता है।

Show Explanation Share
13). वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?
  • कार्बन डाईऑक्सायड
  • धूलकण
  • हीलियम
  • जलवाष्प

धूल के कणों के कारण वातावरण में प्रकाश का विसरण होता है।

Show Explanation Share
15). एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?
  • त्वरण के साथ ऊपर
  • समान गति के साथ ऊपर
  • त्वरण के साथ नीचे
  • समान गति से नीचे

लिफ्ट में मनुष्य का प्रत्यक्ष वजन वास्तविक वजन से कम तब प्रतीत होता है, जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो।

Show Explanation Share
16). भारत में महात्मा गाँधी का पहला सफल सत्याग्रह था ।
  • खेड़ा
  • बारदोली
  • चंपारण
  • दांडी मार्च

गांधीजी के नेतृत्व में बिहार के चम्पारण जिले में सन् 1917 में चंपारण सत्याग्रह हुआ।

Show Explanation Share
17). जलियाँवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए, लंदन में जनरल ओ डायर को किसने मारा था?
  • राज गुरू
  • सरदार ऊधम सिंह
  • सरदार भगत सिंह
  • सरदार अजित सिंह

सरदार उधमसिंह 13अप्रैल 1919 को घटित जालियांवाला बाग नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शी थे. अकारण हुए इस नरसंहार ने उधम सिंह के युवा मन को झकझोर कर रख दिया. उन्होंने इस नरसंहार के दोषी जनरल डायर को सबक सिखाने को ठान ली.

Show Explanation Share
18). भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव को किसकी हत्या के आरोप में फांसी की सजा दी गई?
  • जान साइमन
  • जेम्स ए. स्कॉट
  • रेजीनाल्ड डायर
  • जे.पी. सॉन्डर्स

भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने 1928 में लाहौर में एक ब्रिटिश जूनियर पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Show Explanation Share
19). लाला लाजपत राय का निवास स्थल है
  • पश्चिम बंगाल
  • उत्तर प्रदेश
  • आन्ध्र प्रदेश
  • पंजाब

लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब के मोगा जिले में 28 जनवरी 1865 को एक अग्रवाल परिवार में हुआ था।

Show Explanation Share
20). किस क्रांतिकारी ने खुद से मौत को गले लगाया था?
  • चन्द्रशेखर आजाद
  • रास बिहारी बोस
  • खुदीराम बोस
  • भगत सिंह

चन्द्रशेखर आजाद स्वयं मौत को गले लगाने वाले क्रांतिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद 27 फरवरी 1931 ई. को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में मौजूद थे जहाँ अंग्रेजों से मुठभेड़ होने पर अंतिम गोली स्वयं को मार ली थी।

Show Explanation Share

© 2025 Pariksha Teyari. Designed & Developed by DigiWebCreW