तुल्यकाली उपग्रह पृथ्वी की सतह से 35,786 किमी. की ऊंचाई पर पृथ्वी के घूर्णन की दिशा में ही परिक्रमण करता है तथा इसकी परिक्रमण अवधि पृथ्वी की घूर्णन अवधि 24 घंटे के समान ही होती है।
लेंसों के निर्माण में क्राउन कांच एवं फ्लिट कांच प्रयोग किए जाते हैं। इनके अतिरिक्त आजकल क्वॉर्ट्ज क्रिस्टल तथा एक्रीलिक प्लास्टिक का भी लेंस निर्माण में प्रयोग किया जाता है।
ग्रीन हाउस गैसें ग्रह के वातावरण या जलवायु में परिवर्तन और अंततः भूमंडलीय ऊष्मीकरण के लिए उत्तरदायी होती हैं। इनमें सबसे ज्यादा उत्सर्जन कार्बन डाई आक्साइड है