Welcome to Pariksha Teyari

+91 8477946080   parikshateyari@gmail.com

Latest Questions :-

1). भारत का सबसे पहला आर्यभट्ट कब छोड़ा गया?
  • 1973
  • 1975
  • 1977
  • 1978

भारत का सबसे पहला आर्यभट्ट 1975 को रूसी अंतरिक्ष स्टेशन से छोड़ा गया।

Show Explanation Share
2). “Tee, Par, Flagstick”, निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है।
  • क्रिकेट
  • गोल्फ
  • टेनिस
  • हॉकी

“Tee, Par, Flagstick”, गोल्फ खेल से संबंधित है।

Show Explanation Share
3). भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है?
  • भारत के राष्ट्रपति
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश
  • राज्यसभा के सभापति
  • भारत के प्रधान मंत्री

मुख्य न्यायाधीश को संविधान के संरक्षक के रूप में भी जाना जाता है।

Show Explanation Share
4). मानव की आंखों में रंग दृष्टि प्रकाशग्राही कोशिकाओं का नाम है
  • शंकु
  • पीत बिन्दु
  • अन्ध बिन्दु
  • ​इनमे से कोई भी नहीं

शंकु कोशिकाएँ स्तनधारी प्राणियों की आँखों के दृष्टि पटल (रेटिना) में उपस्थित एक प्रकार की प्रकाशग्राही कोशिकाएँ होती हैं।

Show Explanation Share
5). ‘सौर प्रणाली’ की खोज किसने की थी?
  • केप्लर
  • गैलीलियो
  • जे. एल. बेयर्ड
  • कॉपरनिकस

सौर प्रणाली की खोज कोपरनिकस ने की थी |

Show Explanation Share
6). बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत है |
  • उपापचयन
  • अपोहन
  • विद्युत्-अपघट्य
  • अम्ल आधारित अंतरक्रिया

विद्युत-अपघट्य बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत विद्युत अपघट्य है। विद्युत अपघट्य उसे कहते हैं जो शुद्ध जल विद्युत का कुचालक होता है

Show Explanation Share
7). मनुष्य को ध्वनि-कम्पन की अनुभूति किस आवृत्ति सीमा में होती है |
  • 0-5Hz
  • 6-10 Hz
  • 11-15 Hz
  • 20-20000 Hz

मनुष्य के लिए ध्वनि की श्रव्य सीमा 20 Hz से 20000 Hz तक है । मनुष्य लगभग 20 Hz से 20 kHz तक की आवृत्ति रेंज में ध्वनियों का पता लगा सकता है।

Show Explanation Share
8). चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है?
  • रेडियो आयोडीन
  • रेडियो फॉस्फोरस
  • रेडियो कोबाल्ट
  • रेडियो सीसा

चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो फॉस्फोरस है

Show Explanation Share
9). निम्नलिखित में से कौनसी ग्रीन हाउस गैस है?
  • नाइट्रोजन
  • ऑक्सीजन
  • ओजोन
  • कार्बन डाइऑक्साइड

ग्रीन हाउस गैसें ग्रह के वातावरण या जलवायु में परिवर्तन और अंततः भूमंडलीय ऊष्मीकरण के लिए उत्तरदायी होती हैं। इनमें सबसे ज्यादा उत्सर्जन कार्बन डाई आक्साइड है

Show Explanation Share
10). यूरेनियम के रेडियोएक्टिव विघटन के फलस्वरूप अन्तत: क्या बनता है?
  • lead
  • पोलोनियम
  • थोरियम
  • रेडियम

यूरेनियम के रेडियोएक्टिव विघटन के फलस्वरूप अंततः लेड (सीसा) ही बनता है।

Show Explanation Share
11). जहाजों में समय मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है :
  • बोलोमीटर
  • सोनोमीटर
  • क्रोनोमीटर
  • गेल्वेनोमीटर

जहाजों में समय नापने के लिए प्रयुक्त उपकरण क्रोनोमीटर है

Show Explanation Share
12). सौर कोशिकाएं किसके सिद्धांत पर कार्य करती है?
  • प्रकाश की वोल्टीय प्रभाव
  • प्रकाश चालकीय प्रभाव
  • प्रकाश-संश्लेषण
  • प्रकाश वैद्युत प्रभाव

सौर कोशिकाएं प्रकाश वैद्युत प्रभाव पर कार्य करती है?

Show Explanation Share
13). जिन पदार्थों में अनन्त वैद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें कहते है |
  • द्रवणित
  • विद्युतरोधी
  • चालक
  • प्रतिरोधक

जिन पदार्थों में अनंत वैद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें विद्युत रोधी कहते हैं। जैसे- रबड़, लकड़ी आदि।

Show Explanation Share
14). नमी की माप………………. के द्वारा की जाती है :
  • हाइग्रोमीटर
  • पोलारीमीटर
  • लैक्टोमीटर
  • थर्मामीटर

नमी की माप हाइग्रोमीटर के द्वारा की जाती है?

Show Explanation Share
15). बोलोमीटर का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?
  • तरंगदैर्ध्य
  • आवृत्ति
  • वेग
  • तापमान

बोलोमीटर अति संवेदनशील यंत्र है ,जिसका प्रयोग तापमान , ऊष्मा तथा विद्युत चुंबकीय विकिरण मापने के लिए किया जाता है।

Show Explanation Share
16). भूकम्प की तीव्रता मापने के लिए किस पैमाने का प्रयोग किया जाता है?
  • न्यूटन पैमाना
  • सेंटीग्रेड पैमाना
  • रिक्टर पैमाना
  • मैट्रिक पैमाना

भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है. इसको 'रिक्टर पैमाना' से मापा जाता है.

Show Explanation Share
17). खतरे के सिग्नल लाल होते है जब कि आँख पीले के प्रति अधिक संवेदी होती है, क्योंकि?
  • लाल प्रकाश का तरंगदैर्ध्य पीले प्रकाश से अधिक होता है
  • पीले की अपेक्षा लाल में अवशोषण कम होता है अत: लाल काफी दूर से दृश्य होता है
  • लाल की अपेक्षा पीले प्रकाश में प्रकीर्णन कम होता है
  • उपर्युक्त में से कोई नही

लाल रंग का तरंगदैर्घ्य अधिक होता है, जिससे उसका प्रकीर्णन बहुत कम होता है,लाल रंग के सिग्नल को दूर से देखा जा सकता है।

Show Explanation Share
18). प्रकाश की किरण को पूर्ण आंतरिक परावर्तन के लिए किससे गुजरना होता है?
  • जल से काँच
  • काँच से जल
  • वायु से जल
  • वायु से काँच

प्रकाश की किरण को पूर्ण आंतरिक परावर्तन के लिए कांच से जल की तरफ गुजरना होता है।

Show Explanation Share
19). द्रव्यमान-ऊर्जा संबंध किसका निष्कर्ष है?
  • ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धांत
  • क्वांटम सिद्धांत
  • सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत
  • सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत

द्रव्यमान ऊर्जा का संबंध आइंस्टीन ने अपने विशेष सापेक्षतावाद के सिद्धांत में दिया था।

Show Explanation Share
20). ऐनीनोमीटर क्या मापने के काम आता है?
  • पवन की गति और समय
  • पवन का वेग
  • पवन की दिशा
  • दाब की प्रवणता

-जिस उपकरण से पृथ्वीतल पर के पवन का वेग नापा जाता है, उसे पवन-वेग-मापी (Anemometer) कहते हैं।

Show Explanation Share

© 2025 Pariksha Teyari. Designed & Developed by DigiWebCreW