Welcome to Pariksha Teyari

+91 8477946080   parikshateyari@gmail.com

Latest Questions :-

1). सूर्य के प्रकाश का कौन-सा भाग सौर कुकर को गर्म करता है?
  • अंतरिक्ष किरणें
  • अवरक्त
  • पराबैंगनी
  • लाल प्रकाश

सूर्य के प्रकाश की अवरक्‍त किरणें, सौर कुकर को गर्म करता है। अवरक्त किरणें ऊष्मीय विकिरण हैं। जिस वस्तु पर पड़ती है, उसका ताप बढ़ जाता है।

Show Explanation Share
2). स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र (इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसिपिटेटर) का प्रयोग किसके प्रदूषण के नियंत्रण के लिए किया जाता है?
  • तापीय
  • शोर
  • जल
  • वायु

स्थिर वैद्युत अवक्षेपित (इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसिपिटेटर) का प्रयोग तापीय प्रदूषण के नियंत्रण के लिए किया जाता है।

Show Explanation Share
3). अनुदैर्ध्य तरंगें किसमें से नहीं गुजर सकती है?
  • ठोस
  • निर्वात
  • गैस
  • द्रव

निर्वात वह माध्यम है जहां से ध्वनि तरंग नहीं गुजर सकती। एक निर्वात मूल रूप से बिना किसी हवा के एक क्षेत्र है।

Show Explanation Share
4). दाब बढ़ाने से बर्फ का गलनांक
  • बर्फ में अशुद्धताओं पर निर्भर करता है
  • घटता है
  • बढ़ता है
  • अपरिवर्तित रहता है

दबाव बढ़ने पर बर्फ का गलनांक कम हो जाता है क्योंकि दाब बढ़ने पर आयतन कम हो जाता है और पानी की मात्रा बर्फ से कम हो जाती है।

Show Explanation Share
5). इलेक्ट्राॅन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था?
  • सीपी स्वानसन
  • लीवनहुक
  • नोल और रुस्का
  • राॅबर्ट कोच

इलेक्ट्राॅन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार नोल और रुस्का किया था

Show Explanation Share
6). रेफ़्रिजरेटर में शीतन किस प्रकार होता है?
  • फीज़र में जमा हुई बर्फ द्वारा
  • वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा
  • संपीडित गैस के सहसा प्रसार द्वारा
  • इनमें से किसी के भी द्वारा नहीं.

रेप्रिफजरेटर में शीतन वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा होता है

Show Explanation Share
7). धूप कुहरा उन स्थानों पर एक आम प्रदूषक होता है, जहाँः
  • उच्च तापमान होता है
  • वायु में अत्यधिक अमोनिया होता है
  • वायु में अत्यधिक SO₂ होता है
  • निम्न तापमान होता है

धूप कुहरा उन स्थानों पर एक आम प्रदूषक होता है, जहाँ वायु में अत्यधिक SO₂ होता है

Show Explanation Share
8). ‘क्षुद्र ग्रह’ सूर्य के चारों ओर किन ग्रहों के बीच चक्कर लगाते हैं?
  • शनि और यूरेनस
  • बृहस्पति और शनि
  • पृथ्वी और मंगल
  • मंगल और बृहस्पति

क्षुद्रग्रह घेरा या ऐस्टरौएड बॅल्ट हमारे सौर मण्डल का एक क्षेत्र है जो मंगल ग्रह (मार्ज़) और बृहस्पति ग्रह (ज्यूपिटर) की कक्षाओं के बीच स्थित है और जिसमें हज़ारों-लाखों क्षुद्रग्रह (ऐस्टरौएड) सूरज की परिक्रमा कर रहे हैं।

Show Explanation Share
9). यदि वायुदाबमापी यंत्र (बैरोमीटर) की रीडिंग अचानक तेजी से गिरने लग जाए, तो इससे यह संकेत मिलता है कि मौसमः
  • शीतलहर वाला होगा
  • बहुत गर्म होगा
  • अत्यधिक तुफानी होगा
  • शीतलहर वाला होगा कम से कम 48 घंटे तक लगातार वर्षा वाला होगा

तो इससे यह संकेत मिलता है कि मौसम अत्यधिक तुफानी होगा

Show Explanation Share
10). भू-स्थिर (तुल्यकाली) उपग्रह निम्नलिखित में से किस उँचाई पर परिक्रमा करता है?
  • किसी भी उँचाई पर
  • उस उँचाई पर जो उसके द्रव्यमान पर निर्भर करती है
  • ध्रुव से उपरी उँचाई पर
  • एक निश्चित ऊँचाई पर

यह एक निश्चित ऊंचाई पर परिक्रमा करता है।

Show Explanation Share
11). बाॅल को लपकते (कैच करते) समय, एक क्रिकेट खिलाड़ी निम्नलिखित में से किसको कम करने के लिए अपना हाथ नीचे कर लेता है?
  • आवेग
  • संवेग
  • बल
  • कैच करने का समय

संवेग को कम करने के लिए खिलाड़ी अपना हाथ नीचे कर लेता है

Show Explanation Share
12). ऊनी कपड़ें शरीर को गर्म रखते हैं, क्योंकि:
  • ऊन से शरीर का तापमान बढ़ जाता है
  • ऊन बाह्य पदार्थों से उष्मा का अवशोषण कर लेती है
  • ऊन बाह्य पदार्थों से उष्मा ग्रहण नहीं करती है
  • ऊन कुचालक होती है

ऊनी कपड़ें शरीर को गर्म रखते हैं, क्योंकि ऊन कुचालक होती है

Show Explanation Share
13). बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत है
  • उपापचयन
  • विद्युत-अपघट्य
  • अम्ल आधारित अंतरक्रिया
  • अम्ल आधारित अंतरक्रिया

बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत विद्युत-अपघट्य है

Show Explanation Share
14). भिन्न-भिन्न तारों के भिन्न-भिन्न रंग निम्नलिखित में से किसकी विविधता के कारण होते हैं?
  • तापमान
  • घनत्व
  • दाब
  • इनसे विकिरण

तारों का तापमान भिन्न-भिन्न होता है इस लिए उनका रंग भी फर्क होता है।

Show Explanation Share
15). जब कोई वस्तु ऋणावेशित हो जाती है तो इसका द्रव्यमान क्या होता है।
  • घटता है
  • बढ़ता है
  • वही रहता है
  • इनमें से कोई नहीं

जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है तो उसका द्रव्यमान बढ़ जाता है

Show Explanation Share
16). डिबाई मात्रक है –
  • विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का
  • आवेश का
  • विभव का
  • कोई नहीं

इसका उपयोग अणुओं के विद्युत द्विध्रुवीय क्षणों को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।

Show Explanation Share
17). दो वैद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को किस कोण पर काटती हैं ?
  • 30°
  • 45°
  • 90°
  • नहीं काटती हैं

दो वैद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को नहीं काटती हैं

Show Explanation Share
18). बैंकों के अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते ऋण के अन्य औपचारिक प्रमुख स्रोत हैं
  • दोस्त और रिश्तेदार
  • जमींदार
  • साहूकार
  • सहकारी समितियां

सहकारी समितियां ग्रामीण क्षेत्रों में कम लागत वाले वित्त का अन्य प्रमुख स्रोत हैं।

Show Explanation Share
19). ग्रैंड कैनियन किस देश में स्थित है?
  • अमेरिका
  • कनाडा
  • घाना
  • बोलीविया

ग्रैंड कैन्यन घाटी संयुक्त राज्य अमेरिका के एरिजोना राज्य से होकर बहने वाली कोलोरेडो नदी की धारा से बनी तंग घाटी है।

Show Explanation Share
20). कालाहारी' रेगिस्तान किस देश में स्थित है ?
  • भारत
  • चिली
  • दक्षिण अफ्रीका
  • सऊदी अरब

कालाहारी विश्व का एक विशाल मरूस्‍थल है। कालाहारी मरुस्थल का क्षेत्र दक्षिणवर्ती अफ़्रीका के बोत्सवाना, नामीबिया तथा दक्षिण अफ़्रीका देशों की सीमा में लगभग 9 लाख वर्गकिलोमीटर में विस्तृत है।

Show Explanation Share

© 2025 Pariksha Teyari. Designed & Developed by DigiWebCreW